महिला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार : 5.66 ग्राम स्मैक बरामद, 10 से ज्यादा मुकदमों में दर्ज है नाम

अजमेर। रामगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 5.66 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी डॉक्टर रवीश सामरिया ने बताया कि हाल ही में पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर सभी थानों को सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे।

गश्त के दौरान पकड़ी गई संदिग्ध महिला

रामगंज थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम भगवानगंज स्थित सांसी बस्ती से गुजर रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर एक महिला पर पड़ी जो संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। पुलिस टीम ने जब उससे पूछताछ की तो वह घबरा गई। इस पर महिला की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 5.66 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ।

अलवर गेट थाने की हिस्ट्रीशीटर

पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान मुन्नी देवी (50) पत्नी नरेश, निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज के रूप में की है। जांच में सामने आया कि मुन्नी देवी अलवर गेट थाने की हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पहले से ही अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

क्लॉक टावर थाना प्रभारी को सौंपी जांच

रामगंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की गहन जांच का जिम्मा क्लॉक टावर थाना प्रभारी को सौंप दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि महिला स्मैक कहां से लेकर आई थी और किसे सप्लाई करने वाली थी।

लगातार हो रही कार्रवाई

थाना प्रभारी डॉ. सामरिया ने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य नशे के कारोबार को पूरी तरह जड़ से खत्म करना है। इसी कड़ी में लगातार दबिश देकर ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार में लिप्त हैं।

फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही तस्करी के नेटवर्क और अन्य नामचीन सप्लायर्स के बारे में अहम खुलासे हो सकते हैं।

आपके लिए हालिया खबरें