उदयपुर। जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के पालड़ी गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला के कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 15 मिनट में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर शव बाहर निकाल लिया।
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे बड़गांव थाने को सूचना मिली कि पालड़ी गांव में एक बिना मुंडेर के कुएं के पास चप्पल पड़ी हुई हैं और घर से एक महिला लापता है। आशंका जताई गई कि महिला कुएं में गिर गई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग, उदयपुर को अवगत कराया।

सूचना मिलते ही नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुएं में तलाश के दौरान गोताखोरों ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद महिला का शव बाहर निकाल लिया। इसके बाद शव को पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतका की पहचान राधा राजपूत (29) पत्नी मोहन सिंह, निवासी सगरूण, थाना बड़गांव के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम की अहम भूमिका रही। टीम में वाहन चालक प्रकाश राठौर, गोताखोर विजय नकवाल, भवानी शंकर, विपुल चौधरी, नरेश चौधरी, सचिन भंडारा और बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया शामिल रहे। विशेष रूप से गोताखोर भवानी शंकर की भूमिका को सराहनीय बताया गया।