उदयपुर। देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी मनोहरलाल जैन (मेहता) अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से उदयपुर सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।
मनोहरलाल जैन मूल रूप से डुंगला, जिला चित्तौड़गढ़ के निवासी थे और वर्तमान में उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर-3 स्थित डोरेनगर क्षेत्र में निवासरत थे। मंगलवार को उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजन, समाजजन और प्रशासनिक अधिकारी उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
दोपहर को अशोक नगर श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और राष्ट्रध्वज में लिपटी पार्थिव देह को अग्नि के सुपुर्द किया गया।

अंतिम संस्कार में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम सिटी सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पचक्र अर्पित कर स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मनोहरलाल जैन का जीवन देशभक्ति, त्याग और संघर्ष की मिसाल रहा। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
देश की आज़ादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी को आज उदयपुर ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।