ऑपरेशन शिकंजा” के तहत सागवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बालिका से अश्लीलता करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार !

डूंगरपुर। जिले में महिलाओं एवं बालकों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत सागवाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 08 वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी को प्रकरण दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर सख्त रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2025 को सागवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से सूचना मिली कि एक परिवार की 08 वर्षीय बालिका एवं उसकी 06 वर्षीय बहन घर पर अकेली थीं। इसी दौरान आरोपी ने छोटी बच्ची को चॉकलेट लाने के बहाने दुकान भेज दिया और घर में अकेली रह गई बालिका के साथ अश्लील हरकत की।

सूचना मिलते ही सागवाड़ा थाना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सांखला एवं वृत्ताधिकारी रूप सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी मदन लाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी निर्मल सिंह पुत्र अमर सिंह राव, निवासी नंदोड़ (थाना सागवाड़ा) को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि बच्चों को घर पर अकेला न छोड़ें तथा उन्हें यह समझाएं कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को घर में प्रवेश न करने दें और उनसे कोई भी खाने-पीने की वस्तु स्वीकार न करें। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपके लिए हालिया खबरें