उदयपुर। शहर के ब्रह्मपोल क्षेत्र में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2 बीघा सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की। यह जमीन ब्रह्मपोल मस्जिद के सामने स्थित है, जिसकी बाजार कीमत 30 से 35 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। कार्रवाई शनिवार सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार यह भूमि वर्ष 2004 में यूआईटी द्वारा नगर निगम को हैंडओवर की गई थी, लेकिन लंबे समय से यहां अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं। मौके पर निगम की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जमीन पर रखे लोहे का भारी सामान, कास्या के पत्थर और अन्य सामग्री को हटाया गया, वहीं झाड़ियों और छोटे पेड़ों को भी साफ किया गया।

करीब 50 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र को कब्जे से मुक्त करवाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी जताया। पृथ्वीराज तेली सहित अन्य लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने आयुक्त के निर्देशों का हवाला देते हुए कार्रवाई जारी रखी।
स्थिति को देखते हुए मौके पर होमगार्ड्स के जवानों की तैनाती की गई, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर में सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।