Rajasthan। राजस्थान की क्षेत्रीय डिजिटल पत्रकारिता में अपनी निष्पक्ष, निर्भीक और जनसरोकारों से जुड़ी पहचान बना चुका T News Rajasthan ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यूट्यूब की ओर से चैनल को आधिकारिक वेरिफिकेशन टिक प्रदान किया गया है, वहीं चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 लाख 65 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी मान्यता है, बल्कि सच्ची और विश्वसनीय पत्रकारिता के प्रति दर्शकों के अटूट विश्वास की पुष्टि भी है।
T News Rajasthan ने बेहद कम समय में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों तक अपनी मजबूत पहुंच बनाई है। चैनल की पहचान ज़मीनी मुद्दों पर केंद्रित रिपोर्टिंग, आम आदमी की आवाज़ को मंच देने और सत्ता व व्यवस्था से बेखौफ सवाल पूछने की रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, किसानों, मजदूरों और आमजन से जुड़े विषयों को प्राथमिकता देकर चैनल ने पत्रकारिता के मूल्यों को मजबूती से आगे बढ़ाया है।

यही कारण है कि दर्शकों का भरोसा लगातार बढ़ता गया और सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.65 लाख के आंकड़े तक पहुंच गई। यूट्यूब वेरिफिकेशन टिक मिलना इस बात का प्रमाण है कि T News Rajasthan की विश्वसनीयता न केवल प्रदेश स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी स्थापित हो चुकी है। यह टिक चैनल की गुणवत्ता, पारदर्शिता और निष्पक्ष कंटेंट पर आधिकारिक मुहर के रूप में देखा जा रहा है।
इस उपलब्धि पर चैनल प्रबंधन ने प्रदेशभर के दर्शकों, संवाददाताओं, कैमरामैन और डिजिटल टीम का आभार व्यक्त किया है। प्रबंधन का कहना है कि यह सफलता पूरी टीम की मेहनत और दर्शकों के निरंतर सहयोग का परिणाम है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि आने वाले समय में T News Rajasthan और अधिक मजबूती के साथ सच्ची, निर्भीक, निष्पक्ष और जनहित की पत्रकारिता को आगे बढ़ाता रहेगा।
डिजिटल मीडिया के इस प्रतिस्पर्धी दौर में T News Rajasthan ने यह साबित कर दिया है कि विश्वास, सत्य और ईमानदारी के साथ की गई पत्रकारिता ही सबसे बड़ी ताकत होती है, और यही ताकत आज चैनल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है।