उदयपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सविना थाना पुलिस ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल की। पुलिस जवानों ने हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल रैली निकाली और शहरवासियों को सुरक्षित यातायात का संदेश दिया।

रैली सविना इलाके से शुरू होकर प्रमुख मार्गों और चौराहों तक पहुंची, जहां पुलिसकर्मियों ने राहगीरों व वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों का महत्व समझाया। युवाओं को विशेष रूप से तेज गति, लापरवाही से ड्राइविंग, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने और बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूक किया गया।
पुलिस ने लोगों से अनिवार्य रूप से हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील करते हुए बताया कि एक छोटा-सा सुरक्षा कदम भी बड़े हादसे को टाल सकता है। अभियान के दौरान कई स्थानों पर लाइव डेमो और संवाद से लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के नियम समझाए गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेंगे। पुलिस ने आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया है, ताकि उदयपुर को सुरक्षित यातायात वाला शहर बनाया जा सके।