रिपोर्टर- सुशील वैष्णव
उदयपुर। हाथीपोल थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके मुख्य सरगना को दबोच लिया है। आरोपी नवरत्न कॉम्प्लेक्स निवासी नवल किशोर शर्मा उर्फ मेडी, जो बिजली विभाग के बड़गांव एईएन कार्यालय में तकनीकी सहायक है, को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि आरोपी एक माह से फरार चल रहा था। घटना के बाद वह दुबई जाकर छिप गया था और तीन दिन पूर्व ही भारत लौटा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और बुधवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दुबई से भी चलाता था नेटवर्क
जांच में सामने आया कि नवल किशोर गिरोह का सरगना है और दुबई से भी ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क संचालित करता था। उसे लग्जरी गाड़ियों का शौक है। पिछले नौ माह से वह बिजली विभाग की नौकरी पर नहीं गया था। पुलिस की सूचना पर विभाग ने उसे पहले ही निलंबित कर दिया था।
वेबसाइट के जरिये खिलाते थे सट्टा
गौरतलब है कि 2 सितंबर को डीएसटी और अम्बामाता थाना पुलिस ने देवाली स्थित एक मकान से सटोरिये मयंक सिंह रत्नावत को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 6 मोबाइल, 6 फर्जी सिम कार्ड, 7 डेबिट कार्ड और चेकबुक जब्त की गई थी। जांच में सामने आया कि मयंक, अर्पित और नवल किशोर मिलकर डायमंड एक्सचेंज नामक वेबसाइट के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस समेत अन्य खेलों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे।
ग्राहकों से हारने पर ली गई राशि में 50 प्रतिशत हिस्सा मयंक और उसका साथी रखते थे, जबकि शेष राशि नवल किशोर लेता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।