भीलवाड़ा में एक दिन का मृत नवजात गोबर में लिपटा हुआ सड़क किनारे बने पानी के गड्ढे में पड़ा मिला। पानी टंकी की सप्लाई शुरू करने आया ग्रामीण मासूम का शव देखकर चौंक गया। बच्चा पानी में औंधे मुंह पड़ा था और पूरी बॉडी फूलकर सफेद हो चुकी थी। लोगो ने पुलिस को सूचना दी और शव को बाहर निकलवाया। मामला कोटड़ी थाने की सवाईपुर चौकी के सालरिया गांव में सोमवार सुबह 7 बजे का है।

शव 1 दिन पुराना होने की आशंका
सवाईपुर ASI कैलाश चंद्र प्रजापत ने बताया- शव मिलने की सूचना पर सलारिया गांव पहुंचे। यहां देखा तो लखमणियास रोड के पास पानी में नवजात का शव पड़ा था। ASI ने बताया- कोटड़ी चिकित्सालय में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है ! ग्रामीणों ने अज्ञात मां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कोटड़ी अस्पताल के डॉ. सुरेश शर्मा ने बताया- शव 24 घंटे पुराना है। अब तक की जांच में सामने आया है कि यह मेच्योर डिलीवरी है।

शव के आसपास गोबर था
बच्चे को सबसे पहले देखने ग्रामीण देबी सिंह दरोगा ने बताया कि आज सुबह मैं चंबल परियोजना की टंकी से पानी की सप्लाई चालू करने के लिए गया थ। यहां टंकी के आसपास पानी भरा है। मेरी नजर अचानक पानी की ओर पड़ी तो सफ़ेद रंग की चीज दिखाई दी। पास गया तो पता चला यह तो कोई नवजात है। पानी भरने से बच्चे का शरीर फूला हुआ था और शव सफेद पड़ गया था। इसके आसपास गोबर लिपटा हुआ था। देबी सिंह ने बताया कि इसके मैंने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने आकर लकड़ी से बच्चे के शव को किनारे पर लिया और उसे अस्पताल की मॉर्च्युरी में ले गए।