उदयपुर के टीडी थाना क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने फर्स्ट लाइन में चल रहे ट्रैक्टरों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। लगातार समझाइश के बाद भी नियमों की अनदेखी होने पर मंगलवार को थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह मांडव की अगुवाई में 20 से अधिक ट्रैक्टरों के ई-चालान बनाए गए।

पुलिस पिछले कई दिनों से ट्रैक्टर चालकों को निर्धारित लेन में वाहन चलाने की हिदायत दे रही थी, ताकि सड़क पर अव्यवस्था और दुर्घटना की आशंका कम हो। इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किए जाने पर अब सख्ती बढ़ा दी गई है।
थाना अधिकारी मांडव ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है। अब रोजाना ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी और फर्स्ट लाइन में चलने वाले किसी भी भारी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम उन इलाकों में विशेष निगरानी रखेगी, जहां ट्रैक्टरों के गलत लेन में चलने की शिकायतें ज्यादा मिलती हैं।
पुलिस का कहना है कि यह कदम सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि ट्रैफिक जाम और हादसों की स्थिति को रोका जा सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इससे यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा।