डीएसटी और भूपालपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शास्त्री सर्कल और आयड़ क्षेत्र से एमडीएमए के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उदयपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उदयपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीएसटी और भूपालपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई से नशा तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश आहूजा एवं वृत्ताधिकारी नगर पूर्व सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में डीएसटी और भूपालपुरा थाना पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की।

पहली कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने शास्त्री सर्कल के पास से दानिश उर्फ डिके को गिरफ्तार किया। आरोपी दानिश, निवासी चुड़ीघरों का मोहल्ला, मुखर्जी चौक, थाना धानमंडी (उदयपुर) के कब्जे से 5.97 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय था।

इसके बाद पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए आयड़ महासतिया क्षेत्र के बाहर से मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार किया। आरोपी साहिल, निवासी लौहार कॉलोनी आयड़, थाना भूपालपुरा (उदयपुर) के पास से 1.75 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर नशा तस्करी के नेटवर्क और इसके अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

आपके लिए हालिया खबरें