रिपोर्टर- मोहम्मद यासर
उदयपुर, 7 अक्टूबर 2025
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत गोगुंदा थाना पुलिस ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने दो इनोवा कारों का पीछा करते हुए करीब 497 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर 7 से 8 राउंड फायरिंग की, मगर पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ी तस्करी की खेप पकड़ी जा सकी।

🔹 कैसे हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने की।
दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को ईसवाल–कुंभलगढ़ रोड पर अनरचंदिया तालाब के पास पुलिस ने नाकाबंदी की थी। रात करीब 9 बजे दो इनोवा कारें तेज रफ्तार में आती दिखीं। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो चालक गाड़ियों को लेकर तेजी से भागने लगे।
🔹 पीछा और मुठभेड़ जैसी स्थिति
कांस्टेबल योगेंद्र सैन ने एक इनोवा के आगे टायर ब्रेकर स्टिक डालकर रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पीछे से आ रही इनोवा क्रिस्टा (नंबर RJ-14-UE-8319) के टायर फट गए, फिर भी चालक ने वाहन नहीं रोका और हाईवे की ओर भाग निकला।
पुलिस ने पीछा जारी रखा, तभी गाड़ी के खलासी साइड से बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने गाड़ी के टायरों पर फायरिंग कर जवाबी कार्रवाई की।
एक इनोवा कार अंधेरे का फायदा उठाकर कुंभलगढ़ की ओर फरार हो गई, जबकि दूसरी इनोवा क्रिस्टा को कटार गांव के बाहर पुलिस ने घेर लिया। आरोपी गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले।
🔹 भारी मात्रा में अफीम डोडा चूरा बरामद
गाड़ी की तलाशी के दौरान 25 काले प्लास्टिक कट्टे मिले, जिनमें कुल 496.89 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने अनुमान लगाया कि इसकी बाजार कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये है।
कार से गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद किए गए, जिससे साफ है कि तस्कर गाड़ियों के नंबर बदलकर राज्य की सीमाओं के पार माल की तस्करी कर रहे थे।
🔹 पुलिस ने किया एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि बरामद माल और वाहन को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
फरार तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।