उदयपुर। शहर की कानून-व्यवस्था और पर्यटकों की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने हाथीपोल चौराहे के पास नव निर्मित पुलिस चौकी का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
लेकसिटी उदयपुर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मेवाड़ दर्शन होटल के सामने हाथीपोल चौराहे के समीप इस नई पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। लोकार्पण के बाद मीडिया से बातचीत में एसपी योगेश गोयल ने बताया कि हाथीपोल क्षेत्र उदयपुर का अत्यंत महत्वपूर्ण और व्यस्त इलाका है। यहां दिनभर भारी ट्रैफिक रहता है और देश-विदेश से आने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में खरीदारी और भ्रमण के लिए पहुंचते हैं।

एसपी ने कहा कि ऐसे पर्यटन और व्यावसायिक क्षेत्र में पुलिस की स्थायी मौजूदगी बेहद जरूरी थी। नई पुलिस चौकी के शुरू होने से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा, बल्कि आमजन, व्यापारियों और पर्यटकों को भी सुरक्षा का भरोसा मिलेगा। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित सहायता उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि उदयपुर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन क्षेत्रों में टूरिस्ट पुलिस की तैनाती भी की जा रही है। नई पुलिस चौकी से हाथीपोल सहित आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ढंग से बनाए रखने में मदद मिलेगी।