भूपालपुरा में कार पर गिरा बिजली का तार

देखते ही देखते कार बनी राख, रात को मची अफरा-तफरी, लोगों में दहशत का माहौल

उदयपुर।
शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालांकि हादसे में एक खड़ी कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब एक बजे भूपालपुरा पुलिस चौकी के पास आयड़ नदी से सटे इलाके में हुआ। यहां एक मकान के बाहर कार खड़ी थी। अचानक ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ और तार टूटकर नीचे आ गिरा। तार सीधे कार पर गिरा और देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली। पहले धुआं उठा और फिर आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी धधक उठी।

बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट, देखते ही देखते कार बनी राख…..

घटना से मची दहशत

जलती हुई कार को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जिस जगह कार खड़ी थी, उसके पास से मुख्य सड़क गुजरती है। देर रात भी इस सड़क से लोगों की आवाजाही रहती है। राहगीरों ने जलती हुई कार देखी तो शोर मच गया। स्थानीय लोग भी घरों से बाहर निकल आए और गली में भगदड़ जैसा माहौल हो गया।

लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ भी कर पाना मुश्किल था। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।

दमकल ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही उदयपुर फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर रवाना हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी के निर्देशन में टीम रात करीब 1 बजे घटनास्थल पर पहुंची। फायरमैन कैलाश यादव, सुरेश मीणा, कैलाश मेघवाल और वाहन चालक यूसुफ मोहम्मद ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। करीब 2 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी वापस लौटी।

बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

फायर विभाग की रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि कार जिस स्थान पर खड़ी थी, उसके ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही थी। शॉर्ट सर्किट होने के बाद तार टूटा और कार पर गिरा। इसी कारण गाड़ी में आग लगी।

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट क्यों हुआ? क्या बिजली विभाग ने समय-समय पर लाइन की जांच और मरम्मत नहीं की? स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कई बार क्षेत्र में हो चुकी हैं, लेकिन विभाग ने कभी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।

गंभीर हादसे से बचा शहर

लोगों का कहना है कि अगर कार के पास कोई व्यक्ति खड़ा होता या सड़क से गुजर रहा होता, तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था। रात को मची इस अफरा-तफरी के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली लाइनों की सुरक्षा पर तत्काल ध्यान दिया जाए।

आपके लिए हालिया खबरें