नशे की ड्राइविंग बनी हादसे की वजह, रोडवेज बस सड़क से नीचे उतरी, हाईवे पर ठिठुरते रहे यात्री !

उदयपुर। उदयपुर–पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर सोमवार रात करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राजस्थान रोडवेज की एक बस का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क से नीचे उतर गई। बस में सवार यात्रियों में घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने बस चालक पर नशे में होने का गंभीर आरोप लगाया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज की यह बस डूंगरपुर से उदयपुर होते हुए सिरोही जा रही थी। बस में करीब 32 यात्री सवार थे। गोगुंदा क्षेत्र के ओबरा कट के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे लगे किलोमीटर संकेतक पत्थर को तोड़ते हुए सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

यात्रियों ने बताया कि यात्रा के दौरान चालक की हालत संदिग्ध प्रतीत हो रही थी, जिसकी शिकायत उन्होंने कंडक्टर से भी की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के बाद चालक बस को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद सर्द रात में यात्रियों को हाईवे किनारे काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यात्रियों का कहना है कि करीब दो घंटे तक उन्हें ठंड में इंतजार करना पड़ा। कंडक्टर द्वारा बार-बार दूसरी बस आने का आश्वासन दिया जाता रहा। स्वरूपगंज निवासी एक महिला यात्री ने बताया कि हादसे के बाद वह काफी घबरा गई थीं और उनके परिजन लगातार फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछते रहे।

बस में स्वरूपगंज, सिरोही, सांचोर सहित आगे के स्टेशनों के यात्री सवार थे। कुछ यात्री निजी वाहनों से आगे रवाना हो गए, जबकि शेष यात्रियों को बाद में पहुंची दूसरी रोडवेज बस से गंतव्य की ओर भेजा गया। बताया गया कि हादसे का शिकार बस सिरोही डिपो की थी।

हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन रोडवेज प्रशासन की लापरवाही और बस चालक की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यात्रियों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

आपके लिए हालिया खबरें