उदयपुर में दिनदहाड़े चैन स्नेचिंग, शहर की सुरक्षा पर उठे सवालCCTV में कैद हुई वारदात, हिरण मगरी थाना पुलिस ने शुरू की तलाश

उदयपुर। शहर में दिनदहाड़े हुई चैन स्नेचिंग की घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार दोपहर एक नकाबपोश बदमाश राह चल रही बुजुर्ग महिला की सोने की चैन तोड़कर फरार हो गया। वारदात इतनी तेजी से हुई कि महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले ही आरोपी मौके से भाग निकला।

पूरा घटनाक्रम आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हुआ है, जिसमें बदमाश की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। फुटेज में आरोपी को बुजुर्ग महिला के पास आते, चैन छीनते और तुरंत भागते देखा जा सकता है।

घटना के बाद डरी-सहमी महिला ने हिरण मगरी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश शुरू कर दी है। टीम ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर के समय इस तरह की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। लोग सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपके लिए हालिया खबरें