रिपोर्टर- मोहम्मद यासर
उदयपुर। शहर में लगातार हो रही चेन स्नैचिंग की वारदातों के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। उदयपुर पुलिस ने सक्रिय चेन स्नैचिंग गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर शहरवासियों को राहत दी है। यह गिरोह पिछले कई हफ्तों से घंटाघर, सवीना, हिरण मगरी और सुखेर थाना क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम दे रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि यह गिरोह सुबह 6 से दोपहर 12 बजे के बीच वारदातें करता था। शहर में बढ़ती घटनाओं को चुनौती मानते हुए पुलिस ने एडिशनल एसपी सिटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम में सीओ ईस्ट छगन पुरोहित, थाना अधिकारी भरत योगी (हिरण मगरी) और अजय सिंह राव (सवीना) सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

🔹 ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज, पुराने अपराधियों के डाटा और पीड़ितों की पहचान के आधार पर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी हाई-स्पीड बाइक्स पर सवार होकर महिलाओं की चेन झपट रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक अगली वारदात की तैयारी में हिरण मगरी सेक्टर-7 की पुलिया के पास एकत्र हो रहे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार बाइक्स पर सवार सात युवकों को मौके पर दबोच लिया।

🔹 मुख्य सरगना भी पुलिस की गिरफ्त में
गिरोह के दो मुख्य सरगना राकेश और महेंद्र बताए जा रहे हैं। महेंद्र बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती है, जबकि राकेश ने सवीना क्षेत्र में खुद को घायल दिखाकर अस्पताल में भर्ती होने का नाटक किया था। दोनों को स्वस्थ होने पर गिरफ्तार किया जाएगा।
🔹 अपराध का लंबा इतिहास
एसपी गोयल ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी नाई, गोवर्धन विलास, सवीना और हिरण मगरी थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। इनका आपराधिक इतिहास पुराना है — ये पहले भी लूट, डकैती और बैंक चोरी जैसी वारदातों में शामिल रह चुके हैं।
पुलिस अब इनसे लूटी गई चेन और अन्य सामान के ठिकानों के बारे में पूछताछ कर रही है।

🔹 एसपी ने दी टीम को बधाई
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से यह गिरोह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था, लेकिन विशेष टीम की मेहनत और त्वरित कार्रवाई से पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो गया। उन्होंने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र और बधाई देने की घोषणा की है।