उदयपुर। आरव खोखर की हत्या के बाद शनिवार को शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। वाल्मिकी समाज के लोग और मृतक के परिजन एमबी अस्पताल की मोर्चरी पर एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच, एक करोड़ रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग की।
समाज के लोगों का कहना है कि हत्याकांड बेहद गंभीर है और इसकी जांच किसी भी दबाव के बिना पारदर्शी तरीके से की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन नहीं देता, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा।

मोर्चरी परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के चलते स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और समाज के प्रतिनिधियों से वार्ता कर समझाइश का प्रयास किया। हालांकि, देर शाम तक समाज के लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे।
प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत का दौर जारी है। वहीं, पुलिस और जिला प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने न पाए।