टीडी हाईवे पर कंटेनर–टैंकर की टक्कर से भीषण आग, लंबा जाम
उदयपुर जिले के बोरी कुआं क्षेत्र में स्थित टीडी हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। उदयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा एक कंटेनर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर टैंकर पर चढ़ गया, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अचानक हुआ और टक्कर के तुरंत बाद आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दोनों ट्रक पूरी तरह जल गए।

घटना की सूचना मिलते ही टीडी थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे के दोनों ओर यातायात को तुरंत रोक दिया गया और लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया गया। इसके बाद वैकल्पिक मार्गों से यातायात सुचारू करने के प्रयास किए गए।
पुलिस द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के कारण टीडी हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।