पदमिनी पैलेस होटल में जुए का अड्डा बेनकाब, 10 आरोपी गिरफ्तार, 2.52 लाख रुपये नकद जब्त !

उदयपुर। जिले में जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम और पुलिस थाना सुरजपोल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुलाब बाग क्षेत्र स्थित पदमिनी पैलेस होटल में संचालित जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 2 लाख 52 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल (आईपीएस) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व सूर्यवीर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी सुरजपोल रतन सिंह (पुलिस निरीक्षक) ने किया। डीएसटी टीम और थाना जाब्ता भी कार्रवाई में शामिल रहा।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुलाब बाग क्षेत्र के पदमिनी पैलेस होटल में कुछ लोग संगठित रूप से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने त्वरित योजना बनाकर होटल परिसर में दबिश दी। मौके पर आरोपी जुआ खेलते पाए गए, जिन्हें घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से नकद राशि बरामद कर राजस्थान जुआ अधिनियम के तहत जब्त की गई।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी गुजरात के साबरकांठा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं, जो उदयपुर आकर होटल में जुआ खेल रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ राजस्थान जुआ अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।

पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वे कब से इस गतिविधि में संलिप्त थे और इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं। साथ ही होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और पूछताछ के दौरान और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। जरूरत पड़ने पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

आपके लिए हालिया खबरें