मवेशी हत्या के वीडियो के बाद सड़क पर उतरे लोग, पुलिस-प्रशासन ने संभाले हालात

राजसमंद। जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के खंडेल गांव से जुड़े एक वायरल वीडियो के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही हिंदू संगठनों और संत समाज में आक्रोश फैल गया, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासन को अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर स्थिति संभालनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में खंडेल निवासी रतनलाल बागरिया धारदार हथियार से मवेशी की हत्या करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में आरोपी के साथ तीन युवक और एक युवती की मौजूदगी की भी बात सामने आई है। वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई।

गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे खंडेल चौराहे पर सैकड़ों युवाओं की भीड़ एकत्रित हो गई। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोपी और उसके सहयोगियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर कुंवारिया थाना अधिकारी सीआई रामचंद्र कुमावत पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश कम नहीं हुआ।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राजसमंद डीएसपी नेत्रपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी रतनलाल बागरिया के खिलाफ चोरी सहित करीब 11 प्रकरण दर्ज हैं और वह पिछले छह माह से फरार चल रहा है। प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी के परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया गया।

पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो 9 सितंबर का बताया जा रहा है, जो गंगापुर थाना क्षेत्र के पोटला गांव से संबंधित है। मामले की जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

आपके लिए हालिया खबरें