डूंगरपुर | उदयपुर रोड पर चलती बस में बदमाशों का उत्पात

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम उदयपुर रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने जयपुर जा रही एक निजी बस में घुसकर जमकर हंगामा किया। बदमाशों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की और पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए।

घटना रेलवे स्टेशन से आगे की बताई जा रही है। सागवाड़ा से जयपुर जा रही निजी बस शाम करीब सवा सात बजे डूंगरपुर से रवाना हुई थी। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश, हाथों में लोहे का सरिया लेकर बस के गेट के पास पहुंचे। एक बदमाश बस में चढ़ गया और ड्राइवर-कंडक्टर से झगड़ा शुरू कर दिया।

बस में हंगामा होते ही यात्रियों में दहशत फैल गई। विरोध करने पर बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की। घटना की सूचना बस मैनेजर वल्लभराम पाटीदार और सदर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही हमलावर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बदमाशों ने जयपुर जा रही एक अन्य बस में चढ़ने का प्रयास किया था, लेकिन कंडक्टर द्वारा गेट बंद कर दिए जाने से वे सफल नहीं हो पाए। इस बस का गेट खुला होने के कारण बदमाश अंदर घुस गए।

सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। ड्राइवर और कंडक्टर ने बदमाशों के फोटो और उनकी बाइक का नंबर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने एहतियातन बस को देवल तक छोड़ा और बाद में उसे जयपुर के लिए रवाना किया। फिलहाल सदर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

आपके लिए हालिया खबरें