सविना में 60 लाख की चोरी का चौंकाने वाला मोड़ — घर के अंदर से ही बरामद हुए लाखों के जेवर, नकदी अब भी लापता

उदयपुर। सविना थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में हुई 60 लाख की बड़ी चोरी के मामले में अब एक अप्रत्याशित मोड़ आ गया है। जिस घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, उसी घर के अंदर से अब खुद मकान मालिक को 40 तोला सोना बरामद हुआ है। यह खुलासा तब हुआ जब घरवालों ने पुलिस जांच के बीच खुद से दोबारा तलाशी ली। हालांकि, करीब 18 लाख 50 हजार रुपये की नकदी अभी भी गायब बताई जा रही है।

मकान मालिक ने खुद ढूंढ निकाले जेवर

जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर सेक्टर 13 निवासी दीपक जैन ने 4 अक्टूबर को सविना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वे अपने परिवार के साथ खेरवाड़ा में एक शादी समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान उन्हें पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है। जब दीपक जैन परिवार सहित घर पहुंचे तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए — मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे, अंदर के कमरे बिखरे पड़े थे, और अलमारी के ताले भी टूटे मिले।

दीपक जैन के अनुसार, अलमारी में रखे करीब 40 तोला सोने के जेवर और 18 लाख 50 हजार रुपये की नकदी गायब थी। यह कुल मिलाकर करीब 60 लाख रुपये की चोरी का मामला था। लेकिन अब, कुछ दिन बाद जब परिवार ने घर की फिर से तलाशी ली, तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई — सारे सोने के जेवर घर के अंदर ही एक कोने में रखे मिले।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन संदिग्ध

इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा और गहराया है। सविना थाना पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। इनमें से दो युवक घर के अंदर घुसते हुए देखे गए, जबकि तीसरा युवक बाहर लाल रंग की ब्रेजा कार में बैठा नजर आया।

अब पुलिस का फोकस इन संदिग्ध युवकों और चोरी गई नकदी पर है। पुलिस यह जांचने में जुटी है कि क्या आरोपियों ने केवल नकदी पर हाथ साफ किया या जेवरों को किसी कारण से वहीं छोड़ दिया गया।

पुलिस को नकदी और कार की तलाश

थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में जांच जारी है। पुलिस ने लाल ब्रेजा कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इलाके के सभी संभावित रास्तों और पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

थानाधिकारी का कहना है कि “वारदात के कई एंगल पर काम किया जा रहा है। फिलहाल सोने के जेवर घर से बरामद हुए हैं, अब हमारा ध्यान चोरी गई नकदी और सीसीटीवी में दिख रहे संदिग्ध युवकों की पहचान पर है। जल्द ही पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा।

पड़ोसियों और स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय

इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। लेकिन अब जब लाखों के जेवर खुद घर के अंदर से बरामद हुए हैं, तो यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। आसपास के लोग यह जानने में जुटे हैं कि आखिर जेवर घर के अंदर कैसे रह गए? क्या चोर जल्दबाजी में उन्हें छोड़कर भाग गए, या फिर परिवार की ओर से रिपोर्ट में कोई गलती हुई?

इन सवालों ने जांच को और पेचीदा बना दिया है। पुलिस भी अब इस बात की पड़ताल में है कि कहीं वारदात के पीछे कोई अंदरूनी लिंक तो नहीं है।

उदयपुर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से उदयपुर शहर में सूने मकानों को निशाना बनाने की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस ने कई बार अलर्ट जारी कर लोगों से घर बंद कर जाने से पहले सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने की अपील भी की है। बावजूद इसके, चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

फिलहाल सविना का यह मामला पुलिस के लिए एक पहेली बन गया है — जेवर घर के अंदर मिले, नकदी गायब है, और संदिग्ध अब भी फरार हैं।

आपके लिए हालिया खबरें