स्किनइंस्पायर्ड ने ज़ी टीवी के शो “आइडियाबाज़” पर किया नेशनल टीवी डेब्यू

उदयपुर में “उदय – द राइज़ ऑफ़ उदयपुर आंत्रप्रेन्योरशिप” नाम से हुआ विशेष प्रीमियर आयोजन

रिपोर्टर- तोषिका साहू

उदयपुर। लग्ज़री साइंस-बेस्ड स्किनकेयर ब्रांड स्किनइंस्पायर्ड ने अपने राष्ट्रीय टेलीविज़न डेब्यू के अवसर पर रविवार को उदयपुर में भव्य प्रीमियर इवेंट का आयोजन किया। यह आयोजन “उदय – द राइज़ ऑफ़ उदयपुर आंत्रप्रेन्योरशिप” थीम के तहत थर्ड स्पेस, उदयपुर में हुआ, जिसमें शहर के उद्यमियों, चिकित्सकों, इन्फ्लुएंसर्स और विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनंद गुप्ता, निदेशक एवं एम.डी., अरावली ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने किया। स्किनइंस्पायर्ड के सह-संस्थापक डॉ. प्रशांत अग्रवाल और श्री पियूष जैन, दोनों उदयपुर के ही मूल निवासी हैं। उन्होंने बताया कि यह ब्रांड विज्ञान-आधारित, प्रभावी और पारदर्शी स्किनकेयर समाधान देने की दिशा में एक स्थानीय प्रयास है, जो उदयपुर की उद्यमशीलता भावना का प्रतीक है।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री त्रिलोक छाबड़ा, श्री नमन पचौरी, श्री क्षितिज मुर्डिया और श्री दीपक परिहार उपस्थित रहे। उन्होंने स्किनइंस्पायर्ड की राष्ट्रीय उपलब्धि और स्थानीय स्टार्टअप्स को मंच दिलाने के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था ज़ी टीवी के शो “आइडियाबाज़” पर स्किनइंस्पायर्ड एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग, जिसमें ब्रांड की प्रेरक यात्रा दिखाई गई — एक छोटे से विचार से देशभर में विश्वसनीय और डर्मेटोलॉजिस्ट-प्रमाणित स्किनकेयर ब्रांड बनने तक।

सह-संस्थापक पियूष जैन ने कहा,
“हम भारत में ग्लोबल स्किनकेयर स्टैंडर्ड लाना चाहते हैं — ऐसे प्रोडक्ट जो असरदार हों, पारदर्शी हों और असली साइंस पर बने हों।”

वहीं डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने कहा,
“अपने 18 वर्षों के अनुभव में मैंने देखा कि लोगों को सिर्फ स्किनकेयर नहीं, बल्कि वास्तविक समाधान चाहिए। इसी सोच ने स्किनइंस्पायर्ड की नींव रखी।”

कार्यक्रम में “स्किनइंस्पायर्ड एक्सपीरियंस ज़ोन” भी स्थापित किया गया, जहां मेहमानों ने अपनी त्वचा का विश्लेषण कराया और ब्रांड की वैज्ञानिक फॉर्मुलेशन व रिफ़िलेबल पैकेजिंग का अनुभव लिया। “वॉल ऑफ लव” पर अतिथियों ने अपने संदेश और शुभकामनाएं दर्ज कीं।

यूनिलीवर वेंचर्स द्वारा समर्थित यह ब्रांड अब भारत में डर्मेटोलॉजिस्ट-फॉर्मुलेटेड और साइंस-बेस्ड स्किनकेयर को हर व्यक्ति तक पहुँचाने के अपने मिशन पर अग्रसर है। यह आयोजन न केवल स्किनइंस्पायर्ड की उपलब्धि का जश्न था, बल्कि उदयपुर की बढ़ती उद्यमशीलता और नवाचार भावना का भी प्रतीक बना।

आपके लिए हालिया खबरें