टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

रिपोर्टर- अलकेश सनाढ्य
राजसमंद जिले के नाथद्वारा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात बागोल सोमनाथ चौराहा क्षेत्र में स्थित ‘विशाल लाइट डेकोरेशन एंड टेंट हाउस’ के गोदाम में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। अंदर रखी लाइट, सजावट और टेंट सामग्री जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।

गोदाम मालिक ने इस आगजनी को हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश बताया है। उनका आरोप है कि कुछ स्थानीय दबंग उनसे जबरन पैसों की मांग कर रहे थे। रुपये देने से इनकार करने पर उन्होंने धमकाया और आग लगाने की चेतावनी दी थी। पीड़ित ने 17 अक्टूबर को इस संबंध में श्रीनाथजी थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही यह वारदात हुई।

आग से गोदाम पूरी तरह जल गया और घर का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ। गनीमत रही कि गोदाम में मौजूद दो मजदूर समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कदम उठाया होता तो यह नुकसान टल सकता था। प्रशासन अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटा है।

आपके लिए हालिया खबरें