पारिवारिक विवाद में खौफनाक हत्या — चार भाइयों ने मिलकर बड़े भाई को मौत के घाट उतारा !
बांसवाड़ा ज़िले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के पाटन ग्राम पंचायत के शंभूपुरा गांव में सोमवार रात चार भाइयों ने मिलकर अपने ही बड़े भाई की लाठियों और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान कालू सोलंकी भील (35) पुत्र लक्ष्मण सोलंकी के रूप में हुई है। घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर कलिंजरा थाना प्रभारी विक्रम सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को कालू गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सीआई विक्रम सिंह के अनुसार, परिवार में कुल छह भाई हैं—कालू, कमलेश, विनोद, राकेश, रविंद्र और दीतेश। इनमें कालू सबसे बड़ा था। बताया गया कि दीपावली के दिन भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते सोमवार रात यह घटना सामने आई।
पुलिस जांच में अब तक पारिवारिक विवाद ही कारण माना जा रहा है। सीआई विक्रम सिंह ने साफ कहा कि “गांव में कोई चर्च मौजूद नहीं है और जांच में धार्मिक विवाद की कोई पुष्टि नहीं हुई है।”
वहीं मृतक की पहली पत्नी जीवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके अनुसार, चारों छोटे भाई उसके पति पर चर्च जाने का दबाव बना रहे थे और नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जीवी का कहना है कि सोमवार रात चारों हथियार लेकर घर पहुंचे और उसके पति पर हमला कर दिया।
हालांकि, मृतक के भाई कमलेश और पुलिस दोनों ने “चर्च वाले विवाद” से इनकार किया है। कमलेश ने रिपोर्ट में बताया कि चारों छोटे भाई सूरत में मजदूरी करते हैं और दीपावली पर ही घर लौटे थे। पारिवारिक विवाद में सोमवार रात उन्होंने मिलकर कालू पर हमला कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। कलिंजरा थाना पुलिस ने चारों भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।