थप्पड़ कांड: एसडीएम पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, किया एपीओ !

अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जसवंतपुरा के सीएनजी पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात हुई मारपीट की घटना के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मांडल और वर्तमान में प्रतापगढ़ के उपखंड अधिकारी (SDM) छोटू लाल शर्मा को एपीओ कर दिया गया है। भीलवाड़ा में SDM की कार से पहले दूसरी गाड़ी में सीएनजी भरने को लेकर विवाद हो गया। SDM ने पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया। पंपकर्मी ने भी एसडीएम को चांटा जड़ दिया। मारपीट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

मामला रायला थाना इलाके के अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित जसवन्तपुरा के सीएनजी पेट्रोल पंप का मंगलवार दोपहर 3:43 बजे का है। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। SHO बच्छराज चौधरी ने बताया- SDM से मारपीट के मामले में तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच जारी है। थाने में दी रिपोर्ट में बताया- वह दीपावली पर अपने घर भीलवाड़ा आए थे। वह परिचितों से मिलने जा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप पर कार में CNG भरवाने के लिए खड़ी की। पंपकर्मी ने उनकी कार के बजाय पीछे से आई एक कार में सीएनजी भर दी। इसके बाद उन्होंने इस बात के लिए टोका तो पंपकर्मी बहस करने लग गया।

वीडियो में नजर आ रहा है कि SDM गाड़ी में से उतरते हैं और पंप कर्मी से कहते हैं- ओये, हटा इसे, SDM हूं मैं यहां का.. (अपनी कार की तरफ इशारा करते हुए) तेरे को पता नहीं है गाड़ी लगी हुई है यहां…

SDM पंप कर्मी को थप्पड़ मार देते हैं। पंप कर्मी कहता है- आपने खोला क्या ये (फ्यूल कैप)

इतने में एक और पंप कर्मी दौड़ कर आता है और SDM से उलझता है। जैसे ही दूसरा पंप कर्मी कहता है- धक्का क्यों दे रहा है तो SDM उसे भी चांटा जड़ देते हैं।

इसके बाद वीडियो की वॉइस में SDM कहते नजर आ रहे हैं- SDM को हाथ लगा रहा है रुक तू, इतने में दूसरा पंप कर्मी वहां से हट जाता है। SDM उसके पीछे जाते हैं।

दूसरे वीडियो में SDM कहते नजर आते हैं- मेरे से पहले गाड़ी कैसे लगाई

पंप कर्मी कहता है- आपने फ्यूल कैप खोला ही नहीं था।

SDM- रुक तेरे मालिक की …..

इतने में वहां खड़ा एक युवक कहता है- मालिक पर मत जाओ।

SDM- तेरे को पता है मैं हूं क्या?

युवक- आप हिंदुस्तान की तोप हो कुछ भी हो, लेकिन गाली-गलौज मत कीजिए।

SDM- हां, तो हाथ उठाएगा क्या, मारेगा क्या?

SDM कहते हैं- भर इसका, पहले इसका भर

SDM- तू बात कहां कर रहे हो तुम तो मारपीट कर रहे हो? मेरे मारी कैसे? मारी कैसे मेरे और एक बार और चांटा जड़ देते हैं।

आपके लिए हालिया खबरें