उदयपुर शहर के रामद्वारा चौक, भोपालवाड़ी क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक पार्लर की दुकान में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना उस समय की है जब पूरा क्षेत्र रात की शांति में डूबा हुआ था। अचानक बंद पड़ी पार्लर की दुकान से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने तुरंत सजगता दिखाई और इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। समय रहते उठाए गए इस कदम से एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, पार्लर की यह दुकान लंबे समय से बंद पड़ी थी। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे के आसपास पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने देखा कि दुकान के भीतर से धुआं उठ रहा है और शटर के किनारों से हल्की लपटें बाहर आ रही हैं। उसने तुरंत कॉल कर दुकान मालिक को सूचित किया। सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और शटर खोलकर अंदर झांका तो देखा कि अंदर से धुआं और आग की लपटें उठ रही हैं।
इस दौरान आसपास के कॉलोनीवासी भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने मिलकर बाल्टियों में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सामूहिक प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग बढ़ने से पहले ही बुझा दी गई, वरना आसपास की अन्य दुकानों और मकानों तक लपटें फैल सकती थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि पड़ोसी समय पर आग की सूचना नहीं देते तो पूरी दुकान जलकर राख हो सकती थी और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंच सकता था। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई थी।
हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है और राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग में दुकान का कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया, लेकिन बड़ा नुकसान टल गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कहना है कि आग लगने के समय बिजली के तारों से स्पार्किंग हुई होगी जिससे यह घटना हुई।
फिलहाल रामद्वारा चौक की इस घटना में स्थानीय लोगों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया। इलाके के लोगों ने एक-दूसरे की मदद कर न केवल आग बुझाई बल्कि यह भी साबित किया कि समय पर की गई सावधानी किस तरह जान-माल की रक्षा कर सकती है।