उदयपुर जिले की ओगणा थाना पुलिस ने दीपावली पर्व के दौरान की गई सघन गश्त के दौरान दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर थे और मावली थाने में दर्ज चंदन चोरी के प्रकरण में वांछित चल रहे थे। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी झाड़ोल श्री नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में ओगणा थानाधिकारी रामावतार मीणा मय पुलिस टीम मंगलवार को सर्कल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। टीम जब काठ की बावड़ी होते हुए आमलीखेडा गांव पहुंची, तभी पुलिस को देखते ही दो युवक जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस को उनका व्यवहार संदिग्ध लगा, जिस पर टीम ने पीछा कर दोनों को आमलीखेडा के जंगलों से पकड़ लिया।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम 1. पप्पू पिता थावरा निवासी आमलीखेडा थाना ओगणा और 2. तख्ताराम पिता थावरा निवासी आमलीखेडा बताया। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उनके खिलाफ थाना मावली में चंदन चोरी का केस दर्ज है और गिरफ्तारी से बचने के लिए वे काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि दीपावली के मौके पर घर लौटे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
गौरतलब है कि दोनों आरोपियों पर जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। दोनों थाना मावली के प्रकरण संख्या 85/24 धारा 379, 323, 394 भादसं में वांछित हैं। ये अपराधी लंबे समय से घर से दूर रहकर अलग-अलग स्थानों पर छिपते रहे, ताकि पुलिस की गिरफ्त से बच सकें। दीपावली के दौरान गांव आने की सूचना मिलने पर ओगणा पुलिस ने गश्त तेज की, जिसके दौरान यह कार्रवाई हुई।
थानाधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों को आमलीखेडा के जंगल से डिटेन कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें अग्रिम अनुसंधान हेतु थाना मावली पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम का अहम योगदान रहा, जिनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से दो वांछित अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ गए।