उदयपुर। शहर से एक और गुमशुदगी का मामला सामने आया है। पटेल सर्किल और खांजीपीर इलाके से एक महिला अपने छोटे बेटे के साथ अचानक लापता हो गई है। परिवार और रिश्तेदारों ने पूरे क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार, तरन्नुम बनो (उम्र 32 वर्ष) पत्नी रफीक खान निवासी खांजीपीर, सोमवार शाम यानी 14 अक्टूबर 2025 को अपने 5 वर्षीय बेटे अनस के साथ घर से निकली थी। बताया जा रहा है कि दोनों को अंतिम बार पटेल सर्किल क्षेत्र में देखा गया था, इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है।

परिवार ने पहले अपने स्तर पर कई घंटों तक तलाश की। रिश्तेदारों और परिचितों के घरों में भी खबर भेजी गई, मगर कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
लापता महिला तरन्नुम बनो का रंग सावला है, उम्र करीब 32 साल है। वहीं उनका बेटा अनस भी सावले रंग का है और उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है। परिवार ने बताया कि तरन्नुम बनो आमतौर पर आसपास के इलाके में ही आती-जाती थीं और कभी इस तरह घर से बिना बताए नहीं गईं।
लापता होने की खबर के बाद से परिवार में मातम सा माहौल है। परिजन रातभर अपने स्तर पर अलग-अलग इलाकों में तलाश में जुटे रहे। पुलिस ने भी आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्थानों पर भी फोटो भेजे जा चुके हैं।
परिजनों ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी को तरन्नुम बनो या उनके बेटे अनस के बारे में कोई जानकारी मिले या वे कहीं दिखाई दें, तो तुरंत मोबाइल नंबर — 9588291845 पर संपर्क करें।
परिवार ने उम्मीद जताई है कि शहरवासी और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोग भी इस सूचना को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे ताकि मां-बेटे जल्द अपने घर लौट सकें।