व्हाट्सऐप ग्रुप पर ‘कब्जा’! निम्बाहेड़ा में सोशल मीडिया विवाद का अनोखा मामला पहुंचा थाने..

रिपोर्टर- अशफाक हुसैन

निम्बाहेड़ा। सोशल मीडिया के ज़माने में अब विवादों का दायरा भी बदल गया है। पारंपरिक झगड़ों की तरह अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ‘कब्जे’ के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला निम्बाहेड़ा में सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसके द्वारा बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप पर ही अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश दास पुत्र रामचंद्र जी, निवासी निम्बाहेड़ा ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने वर्ष 2020 में आमजन और पत्रकारों को जोड़ने के उद्देश्य से एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था, ताकि क्षेत्र की सही और तथ्यात्मक खबरें साझा की जा सकें।

ग्रुप में कई पत्रकारों को एडमिन बनाया गया था ताकि संचालन पारदर्शी रहे। मुकेश दास के अनुसार, करीब एक माह पहले प्रमोद बैरवा के आग्रह पर उन्हें ग्रुप में जोड़ा गया और एडमिन बनाया गया। इसके बाद प्रमोद ने प्रकाश खत्री को भी एडमिन बना लिया।

आरोप है कि दोनों ने मिलकर पहले कई पत्रकारों को ग्रुप से हटाया और बाद में स्वयं ग्रुप निर्माता मुकेश दास को भी बाहर कर दिया। मुकेश दास का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने कहा कि वे “राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार” हैं और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाना में दी गई है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यह शायद क्षेत्र का पहला मामला है, जिसमें किसी ने जमीन-जायदाद नहीं बल्कि व्हाट्सऐप ग्रुप पर कब्जे का आरोप लगाया है।

आपके लिए हालिया खबरें