डबोक पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 57 हजार लीटर से अधिक अवैध पेट्रोलियम जब्त, तीन पेट्रोल पंप सील, एक गिरफ्तार, दो फरार

रिपोर्टर- मोहम्मद यासर

उदयपुर। डबोक थाना पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए जिले में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने एक सप्ताह चले अभियान के दौरान तीन अवैध पेट्रोल पंप, चार वाहन, तीन भूमिगत टैंक और कुल 57,237 लीटर से अधिक पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया है। कार्रवाई में एक आरोपी प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल के सुपरविजन में और सहायक पुलिस अधीक्षक मावली वृत्त आशिमा वासवानी (IPS) तथा डबोक थाना पुलिस टीम द्वारा की गई।

🔹 तीन चरणों में हुई बड़ी कार्रवाई

दिनांक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की—

  1. पहली कार्रवाई – सालेरा कला गांव:
    भूमिका कृषि फार्म की चारदीवारी में अवैध पेट्रोल पंप संचालित हो रहा था। यहां से 6,644 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, पंप मशीन, एक कैम्पर वाहन और भूमिगत टैंक बरामद किया गया। खेत मालिक गोविन्द पटेल फरार बताया गया है।
  2. दूसरी कार्रवाई – गोपाल ढाबा के पास:
    आरोपी प्रेम सिंह की जमीन पर बिना किसी लाइसेंस के पेट्रोल पंप संचालित हो रहा था। पुलिस ने यहां से 13,258 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया और प्रेम सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि पंप के संचालन के लिए कोई वैध अनुमति नहीं थी।
  3. तीसरी कार्रवाई – मावली स्टेट हाईवे टॉलनाका के पास:
    राजश्री होटल के पीछे अवैध पेट्रोल पंप का भंडाफोड़ हुआ। यहां से 17,336 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और एक ट्रक में रखा 20,000 लीटर क्षमता वाला टैंक जब्त किया गया।

🔹 कुल जब्ती

कार्रवाई में कुल 3 पंप मशीनें, 4 वाहन, 4 लोहे के टैंक और 57,237 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किए गए हैं।

🔹 पुलिस का बयान

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह था, जो बिना लाइसेंस के पेट्रोल पंप चला रहा था और बड़े पैमाने पर अवैध तेल कारोबार में लिप्त था। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि गहन अनुसंधान चल रहा है और आगे भी इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

आपके लिए हालिया खबरें