प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसा, मौके पर मचा हड़कंप…
रिपोर्टर- अमित बैरवा
आबु रोड़ I रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां हड़पसर-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक यात्री अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही यात्री नीचे गिरा, वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्री प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ट्रेन के धीरे-धीरे चलने के दौरान उसमें चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया। यह नजारा देख मौके पर मौजूद लोग घबरा गए। हालांकि आसपास मौजूद यात्रियों और लोगों ने तुरंत सुझबूझ दिखाते हुए युवक को खींचकर बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्टेशन स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। घायल यात्री को तुरंत बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। फिलहाल यात्री का इलाज जारी है।
इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत का माहौल देखने को मिला। लोग इस बात को लेकर चिंतित दिखे कि यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने-उतरने के दौरान यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। चलते हुए या गति पकड़ चुकी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश बेहद खतरनाक है। इस प्रकार की लापरवाही से हादसे होते हैं। अधिकारियों ने कहा कि सभी यात्रियों से अपील है कि वे केवल ट्रेन के पूरी तरह रुकने के बाद ही चढ़ें या उतरें।
गौरतलब है कि आबु रोड़ स्टेशन पर आए दिन यात्री जल्दबाजी में चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश करते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। रेलवे प्रशासन समय-समय पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए घोषणाएं भी करता है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं घट रही हैं।
आज की घटना में हालांकि स्थानीय लोगों की सजगता और तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह एक गंभीर चेतावनी है कि यात्रियों को लापरवाही छोड़कर सुरक्षित यात्रा पर ध्यान देना चाहिए।