उदयपुर में मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा अवैध क्लिनिक सीज

रिपोर्टर- मोहम्मद यासर

बिना योग्य डॉक्टर के मरीजों को लगाए जा रहे थे इंजेक्शन और ड्रिप, एक्सरे मशीन भी चल रही थी नियमों के खिलाफ

उदयपुर। चिकित्सा विभाग की कार्रवाई में सोमवार को कोटड़ा क्षेत्र के देवला हाईवे पर मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे एक अवैध क्लिनिक का भंडाफोड़ हुआ। जांच में सामने आया कि यहां न तो कोई योग्य डॉक्टर मौजूद था और न ही सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था। इसके बावजूद मरीजों को बेधड़क इंजेक्शन और ड्रिप लगाए जा रहे थे। इतना ही नहीं, क्लिनिक में बिना रेडियोलॉजिस्ट के एक्सरे मशीन भी चालू पाई गई।

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

देवला क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से इस क्लिनिक के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। ग्रामीणों ने कोटड़ा ब्लॉक सीएमओ और उदयपुर सीएमएचओ शंकर बामनिया को लिखित शिकायत दी थी। इसमें बताया गया कि हाईवे किनारे मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे इस क्लिनिक पर बिना किसी डिग्रीधारी डॉक्टर के लोगों का इलाज किया जा रहा है। यहां मरीजों को बेझिझक इंजेक्शन, ड्रिप और अन्य दवाइयां दी जाती थीं। इतना ही नहीं, एक्सरे मशीन भी बिना अनुमति और विशेषज्ञ के संचालन में थी, जिससे मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा था।

अधिकारियों की टीम ने की छापेमारी

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग हरकत में आया। मेरपुर नायब तहसीलदार ककुआराम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम देवला पहुंची। कार्रवाई में देवला स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ. विजय रूलानिया सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

जैसे ही टीम ने क्लिनिक पर दबिश दी, वहां मरीजों को ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। मौके पर मेडिकल वेस्ट, बड़ी मात्रा में सीरिंज, दवाइयां और उपकरण मिले। टीम ने इन्हें जब्त करते हुए क्लिनिक और मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया।

युवक फरार, पुलिस रही मौजूद

कार्रवाई के दौरान वहां कार्यरत एक युवक टीम को देखते ही मौके से भाग निकला। इधर, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेकरिया थाने से हैड कांस्टेबल कालूलाल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा।

ग्रामीणों ने जताई राहत

कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना है कि यह क्लिनिक कई महीनों से चालू था और यहां आए दिन मरीजों की भीड़ लगी रहती थी। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाए ताकि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ न हो सके।

विभाग की सख्त चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि जिले में जहां भी इस तरह से अवैध क्लिनिक या मेडिकल स्टोर पाए गए, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना योग्य डॉक्टर और बिना लाइसेंस स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आपके लिए हालिया खबरें