रिपोर्टर- सुशील वैष्णव
उदयपुर, 4 अक्टूबर।
जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम पर अंकुश लगाने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए शनिवार तड़के उदयपुर पुलिस ने व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चलाया। इस बड़े ऑपरेशन का नेतृत्व उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में किया गया। अभियान में जिलेभर की पुलिस ने एक साथ तड़के कार्रवाई करते हुए कुल 411 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

477 से अधिक पुलिसकर्मी और 107 टीमें सक्रिय
जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) श्रीमती अंजना सुखवाल और सभी वृताधिकारियों की देखरेख में जिले के प्रत्येक थाने में विशेष टीमें गठित की गईं।
करीब 107 से अधिक टीमें बनाकर 477 पुलिस अधिकारी व जवानों ने एक साथ जिलेभर में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 907 से अधिक स्थानों पर छापे मारे।
98 वांछित अपराधी और 280 निरोधात्मक गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 98 वांछित अपराधियों को दबोचा गया, जो हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट समेत कई जघन्य अपराधों में फरार चल रहे थे। इसके अलावा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नवीन विधिक प्रावधानों के तहत 280 व्यक्तियों को निरोधात्मक कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया।
आबकारी और आर्म्स एक्ट में भी कार्रवाई
अभियान के दौरान पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 25 प्रकरण दर्ज कर 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आर्म्स एक्ट में 4 प्रकरण दर्ज कर 4 अभियुक्तों को पकड़ा गया। इसके अलावा 9 व्यक्तियों को अन्य अधिनियमों के तहत गिरफ्तार किया गया।
हिस्ट्रीशीटरों पर भी दबिश
पुलिस टीमों ने जिलेभर में 83 हिस्ट्रीशीटरों के घर दबिश दी और उनसे गहन पूछताछ की। पुलिस का मानना है कि इन पर कड़ी नजर रखकर भविष्य में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
पुलिस अधीक्षक ने दी सख्त चेतावनी
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने स्पष्ट किया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का यह दौर आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि उनके पास अपराध या अपराधियों से संबंधित कोई भी सूचना हो तो तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।